February 19, 2025

NCR Live News

Latest News updates

कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई करने पर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की

गाजियाबाद संवाददाता(अभिषेक तोमर)

केंद्रीय आर्य युवक परिषद की शनिवार को ऑनलाइन बैठक हुई। जिसमें परिषद के सदस्यों ने राष्ट्रवादी अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ महाराष्ट्र सरकार के व्यवहार की कड़ी आलोचना की। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की बदला लेने की राजनीति घटिया स्तर की है। प्रदेश भर में अवैध निर्माण चरम सीमा पर है। अतिक्रमण करने वाले लोगों ने पार्क, सार्वजनिक स्थलों पर कब्जा कर धार्मिक स्थल तक बना लिए हैं, जिनपर कार्रवाई होनी चाहिए। कंगना रनौत के आवास को तोड़ने से साफ जाहिर है कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। परिषद के लोगों की केंद्र सरकार से मांग है कि कंगना रनौत को न्याय मिलना चाहिए। यह कंगना नहीं बल्कि संपूर्ण नारी जाति का अपमान है। प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि केंद्र सरकार ने कंगना रनौत को वाई प्लस सुरक्षा देकर सराहनीय कार्य किया है। देश की बेटी का अपमान कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बैठक में आचार्य महेंद्र, आचार्य गवेंद्र, सौरभ गुप्ता, बीना वोहरा, देवेंद्र भगत, नरेश खन्ना आदि मौजूद रहे।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें