ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम “ए.आईरिसर्चएंड टेक्नोलॉजी” AICTE ट्रेंनिंगएंडलर्निंग (ATAL) द्वारास्पॉन्सर्ड
18 जनवरी, 2021 को’A.Iअनुसंधानऔरप्रौद्योगिकी’ विषय पर पांच-दिवसीय AICTE नेऑनलाइन ATAL FDP को मंजूरी दी थी।कॉलेजऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी- IILM अकादमीऑफहायरलर्निंग, ग्रेटर नोएडा में कंप्यूटरसाइंसएंड इंजीनियरिंग (CSE) विभाग के द्वारा इस कार्यक्रम काआयोजन किया गयाहै। एफ.डी.पी का समापन 22 जनवरी 2021 को होगा।कार्यक्रम की शुरुआत एक उद्घाटन समारोह से हुई जहाँ निदेशक डॉ. ज्योत्सना सिंह ने उद्घाटन भाषण दिया।सी.एस.ई विभाग के प्रमुखडॉ. हेमलता जे भट ने स्वागत भाषण दियाऔर एफडीपी समन्वयक डॉ. अनुराधा को नीडेना, एसोसिएट प्रोफेसर, -सी.एस.ई ने सभी प्रतिभागियों को एफ.डी.पी के पांच दिवसीय कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।भारत के राज्यों के विभिन्न कॉलेजों के कुल 200 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन एफ.डी.पी के लिए पंजीकरण कियाहै।एफ.डी.पी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में विशेषज्ञता के साथ साथ उद्योग के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीयवक्ताओं के साथ-साथ शिक्षा विदों को भी देखा जाएगा।कुछ प्रमुख वक्ताओं में प्रियजीत घोष, को डवेक्टर लैब्स- हैदराबाद के सह-संस्थापक और बिजनेस हेड; डॉ. किरण कुमार रावुलकोलु, सहायक डीनआर.एन.डी, स्कूल ऑफकंप्यूटरसाइंस, पेट्रोलियम और ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय देहरादून; डॉ. सुजाता, सहायक प्रोफेसर, सी.एस.ईविभाग, एन.सी.यूगुड़गांव; डॉ. पूजा जैन, सहायक प्रोफेसर, सी.एस.ईविभाग, आईआईआईटी – नागपुर; डॉ. निखिल मारिवाला, एसोसिएट प्रोफेसरऔर एचओडी (ईसीई), यू आई ई टी कुरु क्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र; प्रोफेसरअशोक हरनाल, फोरस्कूलऑफमैनेजमेंट, नई दिल्ली; डॉ. चंद्रजे, प्रोफेसर, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी; सुश्रीमीनाक्षी पिंडवाल, प्रोजेक्ट मैनेजर, एन.ई.सी कॉर्पोरेशन इंडिया; सुश्रीहिमानी अग्रवाल, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर, एन.ई.सी कॉर्पोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा और अंतरराष्ट्रीयवक्ताओं डॉ. उत्कुको से, एसोसिएट प्रोफेसर, कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग, इंजीनियरिंगसं काय, सुलेमान डेमिरल विश्वविद्यालय – तुर्की; प्रतीक अग्रवाल, पी एच डी पोस्ट-डॉक्टोरल शोधकर्ता, आ ई टी ई सी संस्थान, यूनिवर्सिटी ऑफक्लैगनफर्ट, ऑस्ट्रिया; एसोसिएट प्रोफेसर, स्कूलऑफकंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा, पंजाब (भारत)।
More Stories
लखनऊ: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 32,000 करोड़ का नुकसान,सीएजी-2023 की रिपोर्ट में हुआ खुलासा,नियमों को ताक पर रखकर किया गया आवंटन।
लखनऊ- 23 जिलों में भारी बारिश,स्कूल बंद,मौसम विभाग ने 58 जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी।
बुलन्दशहर भीम एप्प व पेटीएम के पासवर्ड चोरी कर 35 लाख रुपये की ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 लैपटॉप व 2 मोबाइल फोन बरामद।