NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा, जिला पंचायत अध्यक्ष बुलन्दशहर ओमवीर सिंह से रंगदारी मांगने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 04 मोबाइल फोन व 1 तमंचा 12 बोर मय 2 कारतूस जिन्दा व 1 खोखा कारतूस किये गये बरामद ।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर दिनाँक 29.01.2021 को ओमवीर सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष बुलन्दशहर वर्तमान सी 87 सै0 50 नोएडा ने थाना सेक्टर 49 पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 20.01.2021 को उनके घर पर दरवाजे पर प्रातः एक पत्र प्राप्त हुआ। उक्त पत्र पर नीरज बवाना गैंग से नवीन बाली पर लिखा बताया गया था तथा पत्र में उनसे 60 लाख (60 पेटी) मांगे जाने और न देने पर उनके पुत्र तथा परिवार का अहित कर देने की धमकी देना अंकित था, इसके बाद दिनांक 20.01.2021 को ओमवीर सिंह के फोन पर लगातार अलग-अलग मोबाईल नम्बरो से काल की जा रही थी जिसमें काल करने वाला व्यक्ति उनके घरवालो से 60 लाख रूपये रंगदारी के रूप में देने की मांग कर रहा था और न देने पर अहित कर देने की धमकी दे रहा था। इन सबमें अधिकांश नंबर इंटरनेट के थे।
उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त नोएडा द्वारा घटना के अनावरण हेतु टीमो का गठन कर अभि.गण द्वारा प्रयोग किये गये नम्बरो आदि की लोकेशन से आज दिनांक 30.01.2021 को घटना में सम्मिलित 05 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया है तथा अभि.गण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मो.फोन व एक तमंचा 12 बोर बरामद किया गया। विवेचना से यह तथ्य प्रकाश में आया कि ओमवीर सिंह के घर पर कुलदीप यादव नाम का युवक काम किया करता था जिसको ओमवीर सिंह द्वारा दिसम्बर 2020 को काम से निकाल दिया था। कुलदीप यादव का सम्पर्क फेसबुक पर नीरज बवाना गैगस्टर फैन्स ग्रुप से हुआ तथा इस ग्रुप से जुडाव के चलते इसका सम्पर्क अमन नौटियाल पुत्र मदन मोहन नौटियाल निवासी मसूरी उत्तराखंड, ओमू भदौरिया पुत्र मनोज भदौरिया निवासी ग्राम नावली थाना जैतपुर आगरा व वंश डागर उर्फ प्रथम पुत्र सुनील निवासी सेक्टर 3 आर के पुरम दिल्ली से हुआ। उक्त कुलदीप यादव द्वारा अपने तीनो साथियो के साथ ओमवीर सिंह से रंगदारी मांगने की योजना बनाई गई। ओमवीर सिंह के घर की जानकारी प्राप्त करने के लिए कुलदीप ने ओमवीर सिंह के घर पर कार्यरत एक नौकर सुरेश साहू पुत्र रामबाबू को भी लालच देकर अपने साथ मिला लिया जो कि श्री ओमवीर सिंह की गतिविधियो की जानकारी कुलदीप को लगातार दे रहा था। उक्त अभि.गण द्वारा ओमवीर सिंह को डराने के लिए अलग अलग नम्बरो से काल की जा रही थी व दिनांक 25.01.2021 को अभि.गण कुलदीप व ओमू भदौरिया द्वारा ओमवीर सिंह के घर के बाहर एक फायर भी किया गया।
अभि.गण द्वारा प्रयुक्त किये गये मोबाइल नम्बरो की सीडीआर आदि के गहन विश्लेषण से उपरोक्त घटना में शामिल अभि0गण प्रकाश में आये है। जिनको आज दिनांक 30.01.2021 को समय सायं 07.40 बजे बरौला स्थित अभियुक्त कुलदीप के किराये के कमरे से गिरफ्तार किया गया है तथा घटना में प्रयुक्त किये गये 04 मोबाइल फोन व एक तमंचा 12 बोर मय दो कारतूस जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस बरामद किये गये है।

About Author