गौतम बुद्ध नगर जिला अधिकारी सुहास एल वाई दादरी में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए सुन रहे हैं जनता की समस्याएं। मौके पर उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में दे रहे हैं आवश्यक दिशा निर्देश।

जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस आज जनपद की सभी तहसीलों में आयोजित हो रहा है। जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा दादरी तहसील में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं का अनुश्रवण किया जा रहा है। जिला अधिकारी के द्वारा जनता की प्राप्त शिकायतों के संबंध में मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी अंकित खंडेलवाल एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारीगण मौके पर मौजूद हैं।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।