पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर नोएडा थाना फेस-3 पुलिस द्वारा नकली नोट बनाने वाले 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से कुल 29 हजार 900 रुपये मूल्य के तैयार भारतीय नकली नोट व 100 रुपये के 05 अर्द्धनिर्मित नोट व एक कलर प्रिन्टर, असली नोटो से 2000 हजार व 100 के नोटो के कलर प्रिन्ट करने की डाई , एक स्केल , एक कैची, एक सेलो टेप व एक पेन्सिल बरामद । दिनांक 01.02.2021 को थाना फेस 3 पुलिस द्वारा से 03 शातिर अभियुक्त नकली नोट बनाने वाले 1. रजनीश पुत्र सतीश कुमार वर्तमान निवासी चोटपुर कालोनी स्थायी पता- ग्राम पल्हौरा थाना काठ जिला शाहजहांपुर 2. रामप्रताप पुत्र रामपाल वाल्मीकि निवासी वर्तमान निवासी चोटपुर कालोनी थाना फेस 03 नोएडा स्थायी पता ग्राम पल्हौरा थाना काठ जिला शाहंजहापुर 3. सुरजीत पुत्र सतीश निवासी वर्तमान निवासी कालोनी थाना फेस 03 नोएडा स्थायी पता ग्राम पल्हौरा थाना काठ जिला शाहंजहापुर को चोटपुर कालौनी सैक्टर 63 गिरफ्तार किया गया है।
अपराध करने का तरीका
सभी अभियुक्त मिलकर नकली नोट तैयार कर गली मौहल्लो की छोटी दुकानो पैट बाजारो ,रहडी वाले दुकानदारो को देकर सामान खरीदते है हमारे द्वारा नोएडा ,गाजियाबाद आदि स्थानो पर लगभग 20000 रू0 आस पास के बाजार मे चला चुके थे । अभियुक्त द्वारा साथ में लिये गये प्रिंटर से असली नोट से नकली नोट छापते थे व बारीकी से काटकर नकली नोट तैयार कर बाजार मे चलाते है।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।