किसानों के आंदोलन को लेकर दिल्ली गाजियाबाद मार्ग पर गाजीपुर बॉर्डर पर यातायात बंद होने के कारण नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग डीएनडी।चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैफिक दबाब।
ट्रैफिक सुगमता पूर्वक संचालित कराने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने भी डीएनडी पहुंचकर किया स्थल निरीक्षण। यहां पर यातायात से जुड़े हुए पुलिस अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
वहीं दूसरी ओर जन सामान्य से भी धैर्य बनाए रखने का किया आह्वान।दिल्ली- ग़ाज़ियाबाद के ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन के कारण यातायात बाधित होने के फल स्वरुप नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने के कारण डीएनडी पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। यहां पर ट्रैफिक को सुगमता पूर्वक संचालित करने के उद्देश्य से स्वंय पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह मौके पर पहुंचे और वहां पर स्थल निरीक्षण करते हुए यातायात पुलिस के अधिकारियों एवं पुलिस के टीम के सदस्यों को ट्रैफिक के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं। कमिश्नर के द्वारा नोएडा से दिल्ली जाने वाले डीएनडी पर उत्पन्न ट्रैफिक दबाव को सुगमतापूर्वक चलाने का प्रयास किया जा रहा है। सभी यात्रियों से आह्वान भी किया जा रहा है कि कृपया धैर्य बनाये रखे व यातायात को सुचारू रूप संचालित रखने में सहयोग प्रदान करें।
More Stories
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी शिव मंदिर में गणपति बप्पा विराजमान,पंचदिवसीय महोत्सव का आगाज़।
शपथ ग्रहण समारोह,शुभम सिंघल बने रोटरी क्लब के अध्यक्ष।
बिसरख डूब एरिया में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,डूब क्षेत्र में अवैध कालोनी बनाने की फिराक में थे कालोनाइजर।