मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में स्थित चौरी-चौरा शहीद स्थल पर पुष्प चक्र चढ़ाकर ,चौरी-चौरा की घटना के शहीदों को नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौरी चौरा शहीद स्थल पर पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले शहीद स्मारक स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने वहां कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ सांसद कमलेश पासवान विधायक संगीता यादव भी मौजूद । मुख्यमंत्री के साथ पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी भी यहां कार्यक्रम स्थल उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर ही शहीद के स्वजनों को सम्मानित भी किया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चार फरवरी 1922 को स्वाधीनता संघर्ष में यहां पुलिस और स्थानीय जनता के बीच संघर्ष में पुलिस की गोली से स्वाधीनता के लिए संघर्ष करने वाले 3 सेनानी शहीद हुए थे। उसके बाद 228 पर ब्रिटिश हुकुमत ने मुकदमा चलाया था जिनमें 225 को सजा दी गई थी। सीएम ने कहा कि 1857 से स्वतंत्रता प्राप्ति तक एवं उसके बाद देश की रक्षा में शहीद होने वाले जवानों के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हर स्मारक पर पुलिस बैंड, दीपोत्सव व राष्ट्रभक्ति गीतों के गायन का आयोजन होगा। विद्यालयों में तरह तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। चौरीचौरा पर विशिष्ट शोध को बढ़ावा देने का कार्यक्रम भी शुरू हुआ है।राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कार्यक्रम में राजभवन लखनऊ से ऑनलाइन जुड़ गई हैं। गोरखपुर में मंच पर चौरीचौरा थीम सांग की प्रस्तुति की गई। चौरीचौरा पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का सूचना विभाग ने प्रसारण किया।



More Stories
लखनऊ – दिल्ली धमाके के बाद यूपी में हाई अलर्ट,डीजीपी राजीव कृष्ण ने अफसरों के साथ की हाईलेवल मीटिंग।
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,जरूरतमंद को मिलेगा आवास,बिटिया की शादी में होगी मदद : सीएम योगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों होगा श्रीराम मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण,अयोध्या में फिर इतिहास रचने की तैयारी,सबसे भव्य आयोजन में शुमार होगा ध्वजारोहण कार्यक्रम।