गौतमबुद्धनगर 03 फरवरी, 2021 उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय अध्यक्षा विमला बाथम ने आज कलैक्ट्रेट सभागर में महिला जनसुनवाई व समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के कुशल निर्देशन मे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग प्रदेश भर की उत्पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए गम्भीर है और इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जो योजनायें संचालित की जा रही है, आयोग द्वारा उन पर निरन्तर रूप से समीक्षा एवं उत्पीड़ित महिलाओं की जनसुनवाई करते हुये, उन्हें त्वरित न्याय उपलब्ध कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
अध्यक्षा ने समीक्षा बैठक में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो का आहवान करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं राज्य महिला आयोग, महिला उत्पीड़न के सम्बन्ध में अत्यन्त गम्भीर है तथा पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की स्पष्ट मंशा है कि समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुये महिलाओं को न्याय दिलाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें, जिससें की पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल सकें और माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा को पूर्ण किया जा सकें। उन्होंने कहा कि समस्त सम्बन्धित अधिकारियो के द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण पहल करें और प्रत्येक अधिकारियों के द्वारा महिला उत्पीड़न के सम्बन्ध में तुरन्त कार्यवाही करते हुये उन्हें राहत पहुॅचायी जाये।
अध्यक्षा के द्वारा महिला कल्याण विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि उनके द्वारा महिला के हितार्थ चलायी जा रही समस्त विभागीय योजनाओं की कार्य प्रगति रिपोर्ट आयोग को ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध करायी जायें। इसी प्रकार उनके द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, समाज कल्याण आदि विभागों के कार्याे की समीक्षा करते हुये भी कहा कि उनके द्वारा ईमेल के माध्यम से कार्य प्रगति रिपोर्ट आयोग को उपलब्ध करायी जायें। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धा पेंशन, शादी विवाह अनुदान आदि योजनाओं के सम्बन्ध में सर्वे करते हुये प्रत्येक पात्र लाभार्थियों को संचालित योजना का लाभ उपलब्ध कराया जायें, ताकि सरकार की जो मंशा है उसको पूर्ण किया जा सकें। महिला जनसुनवाई के दौरान लगभग 20 उत्पीड़ित महिलाओं ने माननीय अध्यक्षा से मुलाकात करते हुये अपने उत्पीड़न के सम्बन्ध में बताया जिसे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा विमला बाथम के द्वारा बहुत ही गम्भीरता से लिया गया और इस सम्बन्ध में उन्होंने महिला पुलिस अधिकारियों को नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करते हुये पीड़ित महिलाओं को त्वरित सहायता पहॅुचाने के निर्देश मौके पर ही दिये। उन्होंने यह भी कहा कि महिला जनसुनवाई के दौरान जो गम्भीर प्रकरण सामने आये है, उनका सही प्रकार से निस्तारण एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित गति से न्याय प्राप्त हो इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुये कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, ए.सी.पी रजनी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी पारिशा मिश्रा, पुलिस विभाग के अधिकारीगण, महिला थानाध्यक्ष तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।