February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सेक्टर डेल्टा 2 में ओपन जिम की शुरुआत।

आज दिनांक 03/02/21 को सेक्टर डेल्टा में आधुनिक ओपन जिम की शुरुआत प्राधिकरण के सहयोग से सेक्टर डेल्टा 2 पार्क में हुई।आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने एनसीआर लाइव को बताया कि आर डब्लू ए के द्वारा लगातार पिछले कई महीनों से सेक्टर डेल्टा 2 के पार्कों में ओपन जिम की मांग सेक्टर के अंदर कर रहे थे।

उस मांग को पूरी करते हुए सेक्टर के अंदर आज से प्राधिकरण के द्वारा ओपन जिम शुरू करा दी गई जिसके लिए सेक्टर वासियों ने प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक नरेंद्र भूषण और अपर मुख्य कार्यपालक दीपचंद का आभार व्यक्त किया प्राधिकरण के द्वारा अपने आदर्श सैक्टर डेल्टा 2 मे आधुनिक ओपन जिम का शुभारंभ एक्सरसाइज कर अशोक तिवारी जी ने किया और आर डब्लू ए के पदाधिकारियों वह सेक्टर वाशियों के द्वारा किया गया। इस मौके अशोक तिवारी,भीम सिंह सिसोदिया, धर्मवीर भाटी, राज सिंह मावी,रविंद्र भाटी पल्ला, जगमाल सिसोदिया, बॉबी भाटी, बीआर दिवाकर जी ,अनिल नागर, एसपी जैन, काफी संख्या में सेक्टरवासी मौजूद रहे।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें