आज दिनांक 03/02/21 को सेक्टर डेल्टा में आधुनिक ओपन जिम की शुरुआत प्राधिकरण के सहयोग से सेक्टर डेल्टा 2 पार्क में हुई।आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने एनसीआर लाइव को बताया कि आर डब्लू ए के द्वारा लगातार पिछले कई महीनों से सेक्टर डेल्टा 2 के पार्कों में ओपन जिम की मांग सेक्टर के अंदर कर रहे थे।
उस मांग को पूरी करते हुए सेक्टर के अंदर आज से प्राधिकरण के द्वारा ओपन जिम शुरू करा दी गई जिसके लिए सेक्टर वासियों ने प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक नरेंद्र भूषण और अपर मुख्य कार्यपालक दीपचंद का आभार व्यक्त किया प्राधिकरण के द्वारा अपने आदर्श सैक्टर डेल्टा 2 मे आधुनिक ओपन जिम का शुभारंभ एक्सरसाइज कर अशोक तिवारी जी ने किया और आर डब्लू ए के पदाधिकारियों वह सेक्टर वाशियों के द्वारा किया गया। इस मौके अशोक तिवारी,भीम सिंह सिसोदिया, धर्मवीर भाटी, राज सिंह मावी,रविंद्र भाटी पल्ला, जगमाल सिसोदिया, बॉबी भाटी, बीआर दिवाकर जी ,अनिल नागर, एसपी जैन, काफी संख्या में सेक्टरवासी मौजूद रहे।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।