February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

एमिटी विश्वविद्यालय में नेतृत्व की कला पर वेबिनार का आयोजन।

ग्रेटर नोएडा छात्रों में नेतृत्व के गुण विकसित करने हेतु एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल नोएडा द्वारा नेतृत्व की कला विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में यमाहा मोटर साॅल्युशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के हयुमन रिर्सोस बिजनेस पाटर्नर के प्रमुख श्री वीर भारत ने ‘‘ नेतृत्व की कला’’ विषय पर छात्रों और शिक्षकों को व्याख्यान प्रदान किया। इस सत्र का आयोजन एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल नोएडा द्वारा किया गया जिसका उददेश्य छात्रों को कोरपोरेट जगत में एक सफल नेता होने के लिए अंतदृष्टि के विकास और कौशल को विकसित करने की जानकारी प्रदान करना था। यमाहा मोटर साॅल्युशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के हयुमन रिर्सोस बिजनेस पाटर्नर के प्रमुख श्री वीर भारत ने ‘‘ नेतृत्व की कला’’ विषय पर संबोधित करते हुए विभिन्न प्रकार के कोरपोरेट नेतृत्व के संर्दभ में जानकारी प्रदान की। उन्होने छात्रों को एक नेता को परिभाषित करने के लिए कहा और उत्तर देते हुए कहा कि एक नेता दूसरों की तुलना बेहतर देख सकता है और विश्लेषण करता है। श्री भारत ने कहा कि शीर्ष पर रहने वाले व्यक्ति को सदैव आगे की ओर देखने और बेहतर तरीके से रास्ता तय करना चाहिए। नेतृत्व की पिरामिड संरचना के अंर्तगत शीर्ष पर व्यक्ति संगठन को सही दिशा में ले जाता है। उन्होनें कहा कि कठिन समयों में नेता की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है और उसे इस बारे मे सक्षम होना चाहिए कि वह किस स्थिति या समस्या को स्वीकार करें और उसके अनुसार कार्य करें या और अस्वीकार न करें इसके अलावा नेता को अपने लोगो को यह एहसास करना चाहिए कि स्थिति की अस्तित्व की ओर ले जाया जा सकता है। संकट के दौरान नेतृत्व का सबसे अच्छा हिस्सा प्रतिकूलता को अवसर में बदलना है जो विश्व में कई सगंठनो और संस्थानो द्वारा प्रदर्शित किया गया है। उन्होेनं कहा कि करूणा, संचार और सहयोग एक नेतृत्वकर्ता के बेहतरीन गुण है। श्री भारत ने भविष्य के रोजगार के संर्दभ में बताया कि भविष्य के कर्मचारियों को उनके कौशल के लिए काम पर रखा जायेगा इसलिए छात्रों को अपने मूल कौशल विकास पर कार्य करना चाहिए जो कि एक संगठन को जोड सकते है। अंशकालिक श्रमिकों का प्रबंधन भविष्य के नेताओं के लिए चुनौती होगी इसके साथ उन्हें जिम्मेदारीयों और जवाबदेही हेतु प्रक्रियाओं को मजबूत करने का कार्य करना होगा। एक नेता संगठन में शासन की चुनौती को भी देखेगा और कार्यबल के साथ सूचना प्रौद्योगिकी पर नियंत्रण रखेगा। उन्होनें उत्पादकता, प्रवीणता और लाभप्रदता प्रबंधन तकनीकों पर अंर्तदृष्टि भी साझा की। उन्होनें संस्थान में सही लोगों और मानसिकता वाले व्यक्ति को एकजुट करने का आह्वान किया और बताया कि महामारी के दौरान उनके उनके संगठन ने करूणा, संचार और सहयोग का अनुसरण किया गया और लोगो से कठिन समय में मिलकर कार्य करने के लिए कहा गया। इस वेबिनार के अंर्तगत वीर भारत ने छात्रों और शिक्षकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी प्रदान किया।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें