August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

राज्यसभा में बोले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर -किसानों को कृषि कानूनों पर किया जा रहा गुमराह, कोई व्यापारी नहीं छीनेगा आपकी जमीन।

नई दिल्ली राज्यसभा में बोले कृषि मंत्री- किसानों को कृषि कानूनों पर किया जा रहा गुमराह, कोई व्यापारी नहीं छीनेगा आपकी जमीन राज्यसभा में बोले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर।
किसान आंदोलन को लेकर आज भी संसद में हंगामे का माहौल है। किसान आंदोलन को लेकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इस देश के किसान इस देश की सबसे बड़ी ताकत हैं। उन्होंने किसानों को लेकर भी बात की।
किसान आंदोलन को लेकर आज भी संसद में हंगामे का ही माहौल है। राज्यसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा जारी है। किसानों के मुद्दे पर भी इसी के साथ बहस चल ही है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज राज्यसभा में किसान आंदोलन, कृषि कानूनों और उस पर हो रही राजनीति पर टिप्पणी की। इस दौरान उन्होंने किसानों के साथ खड़े होने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर भी सफाई दी। कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को गुमराह किया जा रहा है कि अगर इन कानूनों को लागू किया गया तो अन्य लोग उनकी जमीन पर कब्जा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि आप मुझे बताएं कि क्या कॉन्ट्रैक्ट कृषि कानून में एक भी प्रावधान है जो किसी भी व्यापारी को किसी भी किसान की जमीन छीनने की अनुमति देता है।
राज्यसभा में बोलते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि किसानों की आय दोगुनी हो और सकल घरेलू उत्पाद(जीडीपी) में कृषि का योगदान तेजी से बढ़े। ये कृषि कानून भी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि मैं सदन और किसानों को बताना चाहता हूं कि पीएम मोदी किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

About Author