दनकौर ÷आज दिनांक 7 फरवरी 2021 को किसान एकता संघ की बैठक कैम्प कार्यालय दनकौर में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की मौजूदगी में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय मीडिया रमेश कसाना ने बताया की बैठक में सर्व सम्मति से संगठन का विस्तार करते हुए फरमान सौलंकी को अच्छेजा बुजुर्ग का ग्राम अध्यक्ष बनाया गया साथ में ग्राम कमेटी का गठन भी किया गया नवनियुक्त पदाधिकारियों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से किसान हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गईं इस मौके पर सोरन प्रधान,रमेश कसाना,प्रमोद गुर्जर,अखिलेश प्रधान,प्रेमवीर मलिक,डॉ जाफर खान,अमित नागर,दीपक नागर आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।