फर्रुखाबाद: मेला राम नगरिया में अबैध रूप से वाहनों पर वसूली करते एक अधिवक्ता नें ठेका कर्मचारी को पकड़ा। जिस पर मेला कर्मियों और अधिवक्ता में विवाद हो गया। मामला प्रशासनिक अधिकारियों के पास पंहुचनें के बाद पुलिस सक्रिय हु।| जिसके बाद ठेका कर्मी तितर-वितर हो गये।
दरअसल पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगा पुल से दुर्वासा ऋषि आश्रम जाने वाले मार्ग पर सर्वोदय मंडल के पूर्व जिलामंत्री लक्ष्मण सिंह एडवोकेट को बाइक से जाते समय वाहन ठेका कर्मियों नें रोंक लिया।उनसे वाहन की पर्ची कटाने का दबाब बनाया तो विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर नोकझोंक हो गयी। लक्ष्मण सिंह नें एसडीएम सदर अनिल कुमार को फोन पर सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची लेकिन तब तक ठेका कर्मी रफूचक्कर हो गये।
मेला थानें पंहुचे लक्ष्मण सिंह नें कहा कि यदि मेले में वाहनों की अवैध वसूली हुई तो वह गंगा पुल पर जाम लगा देंगे। मेला प्रभारी जयंती प्रसाद गंगवार नें बताया की मेले में वाहनों पर अबैध बसूली नही होनें दी जायेगी। दुर्वासा ऋषि जाने वाले मार्ग पर पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी।
More Stories
ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या पर की न्याय और सुरक्षा की मांग, जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।
यूपी की मलिन बस्तियों की बदलेगी तस्वीर,49 परियोजनाओं को मिली मंजूरी,योगी सरकार ने 1035 लाख रुपये से अधिक को परियोजनाओं को दी मंजूरी।
लखनऊ – यूपी में होली पर स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द,डिप्टी CM बृजेश पाठक का निर्देश।