February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

फतेहगढ़ ,,छोटी सी बात पर ताई ने पांच वर्षीय मासूम बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

फर्रुखाबाद, बिस्तर पर शौच करने से नाराज ताई ने अपने पांच वर्षीय भतीजे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद अपने पिता की मदद से उसका शव कंपिल थानाक्षेत्र के जंगल में दफना दिया। मंगलवार को पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपित महिला और उसके पिता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। फतेहगढ़ कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला न्यू फौजी कालोनी निवासी नरेंद्र के मकान में किराये पर रहने वाले शैलेंद्र राठौर ने सोमवार रात एटा निवासी पांच वर्षीय भतीजे यश के लापता होने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने शैलेंद्र की पत्नी से पूछताछ की। उसने कभी मेला तो कभी घर से बच्चे के लापता होने की बात कही। लगातार विरोधाभास बयान देने पर शक बढ़ा तो शकताई से पूछताछ करने पर वह टूट गई। उसने बताया कि बच्चे की हत्या करके अपने पिता की मदद से शव ठिकाने लगाने की दुस्साहसिक घटना बयान की तो सबके होश उड़ गए। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बिस्तर पर शौच करने से नाराज ताई नीरज ने ही पीट-पीटकर पांच वर्षीय यश की हत्या की थी। कंपिल थानाक्षेत्र के गांव जिजौटा बुजुर्ग स्थित मायके पहुंचकर आरोपित ने अपने पिता रामबहादुर की मदद से जंगल में वन विभाग द्वारा खोदे गए गड्ढे में शव को दफना दिया था, बच्चे को बरामद कर लिया गया। रामबहादुर और नीरज को जेल भेजा दिया गया है। इस दौरान सीओ सिटी राजवीर, प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल भी मौजूद रहे।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें