उत्तर प्रदेश लखनऊ जानकीपुरम सेक्टर-C से गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकी जग्गा ने विदेशों से आयी टेरर फंडिंग से भारत के कई प्रदेशों में तबाही मचाने के लिए मध्यप्रदेश से 20 अत्याधुनिक पिस्टल, भारी मात्रा में करतूस और अन्य असलहे खरीदे थे। यह सारे असलहे उसने चार माह पहले खरीदे थे। खरीदे गए असलहों को तो उसने अपने एजेंटों तक पहुंचा दिया था। जबिक कुछ पहुंचाने थे। यह सारे राज गिरफ्तारी के बाद जग्गा ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर और अमृतसर स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल के अधिकारियों की पूछताछ में कई राज खोले।अमृतसर पुलिस ने 7 फरवरी को जग्गा के साथी जगरूप सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 5 पिस्टल बरामद की थी। 3 पिस्टल जग्गा ने जेल में बंद अपने एजेंट जसवीर सिंह के साथी को बेची थी। जग्गा का एक बड़ा एजेंट बलजीत सिंह भी अमृतसर जेल में ही बंद है। लखनऊ आए अमृतसर स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल से दारोगा परमिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस गुरुवार को बलजीत सिंह को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। कस्टडी रिमांड पर लेने के बाद कई चौकाने वाले तथ्य सामने आएंगे। पुलिस और खुफिया विभाग जग्गा के नेटवर्क को ध्वस्त करने की योजना बना रहा है। इसके लिए लखनऊ से लेकर दिल्ली और अमृतसर तक सभी को अलर्ट कर दिया गया है।
More Stories
सूरजपुर पुलिस ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल व 2 अवैध चाकू बरामद।
बुलन्दशहर एटीएम बदलकर लोगों के रुपये निकालने वाले गिरोह के 3 शातिर सदस्य गिरफ्तार,कब्जे से 37 एटीएम कार्ड,2 मोबाइल फोन,अवैध असलहा,अवैध चाकू,घटना 1 मोटरसाइकिल व 1 गाडी बरामद।
थाना साइबर क्राइम नोएडा पुुलिस द्वारा वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 1,70,00,000 रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले गैंग के 3 साइबर अभियुक्त गिरफ्तार।