February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

भारत में आतंक फैलाने के लिए खालिस्तानी आतंकी ने खरीदी थी 20 पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस व हथियार।

उत्तर प्रदेश लखनऊ जानकीपुरम सेक्टर-C से गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकी जग्गा ने विदेशों से आयी टेरर फंडिंग से भारत के कई प्रदेशों में तबाही मचाने के लिए मध्यप्रदेश से 20 अत्याधुनिक पिस्टल, भारी मात्रा में करतूस और अन्य असलहे खरीदे थे। यह सारे असलहे उसने चार माह पहले खरीदे थे। खरीदे गए असलहों को तो उसने अपने एजेंटों तक पहुंचा दिया था। जबिक कुछ पहुंचाने थे। यह सारे राज गिरफ्तारी के बाद जग्गा ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर और अमृतसर स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल के अधिकारियों की पूछताछ में कई राज खोले।अमृतसर पुलिस ने 7 फरवरी को जग्गा के साथी जगरूप सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 5 पिस्टल बरामद की थी। 3 पिस्टल जग्गा ने जेल में बंद अपने एजेंट जसवीर सिंह के साथी को बेची थी। जग्गा का एक बड़ा एजेंट बलजीत सिंह भी अमृतसर जेल में ही बंद है। लखनऊ आए अमृतसर स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल से दारोगा परमिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस गुरुवार को बलजीत सिंह को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। कस्टडी रिमांड पर लेने के बाद कई चौकाने वाले तथ्य सामने आएंगे। पुलिस और खुफिया विभाग जग्गा के नेटवर्क को ध्वस्त करने की योजना बना रहा है। इसके लिए लखनऊ से लेकर दिल्ली और अमृतसर तक सभी को अलर्ट कर दिया गया है।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें