फर्रुखाबाद: बृहस्पतिवार को सुबह अचानक जब पुलिस को मासूम छात्र के अपहरण की सूचना मिली तो दोनों ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए और बच्चे की खोजबीन में लग गई।आलाधिकारियो के फोन घनघनाने लग। जिससे पुलिस एक दम हरकत में आ गयी| पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें पुलिस टीम गठित करके पूरे घटना पर केंद्रित किया ।जिससे कुछ ही घंटे में सच के सामने उजागर किया गया। पुलिस को पता चला कि महिला नें अपने मासूम पुत्र के साथ मिलकर अपहरण की झूठी घटना की कहानी बनाई थी।
दरअसल मामला सुबह लगभग 9 बजे कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला शीशम बाग निवासी शाबिर का 13 वर्षीय पुत्र शमीम गुरुद्वारा स्कूल में छात्र कक्षा 8 में पढ़ता था । बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह एक कार से कूदा जिससे उसका अपहरण करके ले जाया जा रहा था।
बच्चा शमीम के द्वारा बताये जाने के बाद पुलिस घटना को लेकर सक्रिय हो गयी| पुलिस नें जांच पड़ताल शुरू की। तो पुलिस को पता चला कि छात्र का शमीम का पिता शाबिर बीते एक महीनें से मकान के विवाद में जेल में है| सुधीर दिवाकर नें छात्र के पिता पर मुकदमा दर्ज कराया था। बीती रात छात्र शमीम और उसकी माँ शहनाज नें बीती रात एक प्लान बना डाला| योजना के मुताबिक अपहरण के प्रयास का मुकदमा सुधीर दिवाकर पर दर्ज कराकर उसके ऊपर दबाब बनाकर शाबिर को जेल से बाहर निकालना था| लेकिन पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की सक्रियता रंग लायी | जिससे घटना का कुछ ही घंटों में सफल अनावरण हो गया।
More Stories
सूरजपुर पुलिस ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल व 2 अवैध चाकू बरामद।
बुलन्दशहर एटीएम बदलकर लोगों के रुपये निकालने वाले गिरोह के 3 शातिर सदस्य गिरफ्तार,कब्जे से 37 एटीएम कार्ड,2 मोबाइल फोन,अवैध असलहा,अवैध चाकू,घटना 1 मोटरसाइकिल व 1 गाडी बरामद।
थाना साइबर क्राइम नोएडा पुुलिस द्वारा वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 1,70,00,000 रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले गैंग के 3 साइबर अभियुक्त गिरफ्तार।