फर्रुखाबाद : बृहस्पतिवार को डीएम और एसपी ने सरकारी मशीनरी के साथ कोविड वैक्सीनेशन कराया। टीकाकरण के बाद अधिकारियों ने वैक्सीन को सुरक्षित बताया और सभी को टीकाकरण कराने की अपील की। डीएम मानवेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया, सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्या, एसडीएम अनिल कुमार श्रीवास्तव कोविड टीका लगवाने डॉ. राममनोहर लोहिया महिला अस्पताल पहुंचे। यहां पर इन सभी के कोविड वैक्सीन लगाई गई। इसके बाद कलेक्ट्रेट के अन्य कर्मचारियों ने भी टीकाकरण कराया। इस दौरान सीएमओ डॉ. वंदना सिंह, सीएमएस डॉ. कैलाश दुल्हानी मौजूद रहे। पुलिस लाइन में एसपी अशोक कुमार मीणा ने कोविड वैक्सीन लगवाई। इसके बाद सीओ सिटी राजवीर सिंह गौर, सीओ अमृतपुर अजेय कुमार शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक किशवर अली, निरीक्षक हेमंत सिंह, उप निरीक्षक रजनेश कुमार आदि पुलिस कर्मियों ने कोविड वैक्सीनेशन कराया। पुलिस लाइन में टीकाकरण के लिए छह कोविड बूथ बनाए गए थे। शाम तक 1732 लक्ष्य के सापेक्ष 1200 लोगों का किया गया कोविड टीकाकरण किया गया।
More Stories
लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे बैठक,4 बजे ग्राम प्रधान,ब्लॉक प्रमुख के साथ बैठक करेंगे।
मथुरा-DM-SSP का रास्ता रोका होमगार्ड ने,नियम पालन पर मिलेगा सम्मान, परिक्रमा मार्ग पर ई-रिक्शा में जा रहे थे डीएम और एसएसपी।
परी चौक की दुर्दशा को लेकर एक्टिव सिटीजन टीम की पहल के बाद,जागा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण,परियों पर पेंट व साफ सफाई का कार्य कराया।