ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 11/12.02.2021 की रात्रि को थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत अजायबपुर के पास पुलिस व गौकशो के बीच हुयी मुठभेड़ मे 03 बदमाश 1.रिजवान 2. वसीम 3. जमील गोली लगने से घायल व गिरफ्तार।
इनमे से अभियुक्त जमील थाना दादरी से 25 हजार रूपये का इनामी वांटेड अभियुक्त है, मुठभेड के दौरान 02 अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार ,जिनकी तलाश हेतू कांबिंग जारी है। अभियुक्तो के कब्जे से 3 तमंचे व कारतूस, सैंट्रो गाड़ी, 2 बछडे, रस्सी, चाकू, ढेर सारा गोकशी का सामान बरामद हुआ है। उक्त अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है। घायल बदमाशों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।
More Stories
जेवर पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड,पुलिस मुठभेड में दो बदमाश गिरफ्तार।
सूरजपुर पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,कब्जे से 9 मोबाइल,1 तमंचा,2 अवैध चाकू तथा 1 मोटर साइकिल बरामद।
बिसरख पुलिस द्वारा अपनी पत्नी की हत्या का प्रयास करने वालाअभियुक्त गिरफ्तार।