ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 11/12.02.2021 की रात्रि को थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत अजायबपुर के पास पुलिस व गौकशो के बीच हुयी मुठभेड़ मे 03 बदमाश 1.रिजवान 2. वसीम 3. जमील गोली लगने से घायल व गिरफ्तार।
इनमे से अभियुक्त जमील थाना दादरी से 25 हजार रूपये का इनामी वांटेड अभियुक्त है, मुठभेड के दौरान 02 अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार ,जिनकी तलाश हेतू कांबिंग जारी है। अभियुक्तो के कब्जे से 3 तमंचे व कारतूस, सैंट्रो गाड़ी, 2 बछडे, रस्सी, चाकू, ढेर सारा गोकशी का सामान बरामद हुआ है। उक्त अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है। घायल बदमाशों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।
More Stories
नोएडा थाना फेस 2 पुसिल व वाहन चोर बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड,मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी।
ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,2 बदमाश गिरफ्तार।
सेंट्रल नोएडा थाना बिसरख पुलिस द्वारा नाबालिग लडकी के साथ छेडछाड करने वाले जिम ट्रैनर गिरफ्तार।