उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर। थाना अल्हागंज पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्टरी का खुलासा करते हुए अवैध शस्त्र बना रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में बने-अधबने हथियार और उनके बनाने के उपकरण किये बरामद।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव कुमार बाजपेई ने शुक्रवार को बताया कि थाना अल्हागंज पुलिस ने बीती देर रात्रि ग्राम असरफपुर में जंगल की कटरी झोपड़ी डालकर अवैध हथियार का निर्माण कर रहे। ग्राम असरफपुर निवासी जयराम और जनपद फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर क्षेत्र के सीडे चकरपुर निवासी रामचन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को झोपड़ी से भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध हथियार व हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।
एसपी ग्रामीण ने बताया की जयराम पूर्व मे भी शस्त्र फैक्टरी चलाने के मामले में जेल जा चुका है। पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि तमंचा बनाने के सामान कानपुर से मंगवाते थे। आरोपितों द्वारा निर्मित एक तमंचा की कीमत करीब दो हजार रुपये है। आरोपित आस पास के जनपदों में भी तंमचा की सप्लाई करते हैं।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।