NCR Live News

Latest News updates

ग्रामीणों से बैंककर्मी बनकर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार।

फर्रुखाबाद. ग्रामीणों से बैंककर्मी बनकर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को पुलिस व स्वाट टीम ने गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा है।
फर्रुखाबाद थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम अहिलामई निवासी होरीलाल कुशवाह ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें कहा था कि खाते में पीएम मोदी के नाम से भेजे गये पैसे को चेक करने के चलते तीन अज्ञात आरोपियों ने लाखों रुपए निकाल लिए। आरोपियों नें मडैया निवासी सुरेश पाण्डेय के 27 हजार, शिकायतकर्ता होरीलाल के 72495 रुपए व खंडौली निवासी सोनू पुत्र रामबरन के खाते से 14 हजार रुपए खाते से निकाल लिये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर स्वाट टीम व थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में सक्रिय हो गयी।
2 अपराधियों को दबोच लिया 1 भागने में सफल :- पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार में बताया मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम जयप्रकाश शर्मा, थानाध्यक्ष राजेपुर देवेन्द्र गंगवार व थानाध्यक्ष अमृतपुर जसबंत सिंह आदि नें चाचूपुर तिराहे से सलेमपुर जाने वाले मार्ग पर दो आरोपियों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। आरोपी जनपद व कोतवाली कन्नौज क्षेत्र के मोहम्मद सराहशाह निवासी प्रभाकर पुत्र वीरेंद्र प्रसाद कुशवाह व जनपद व कोतवाली कन्नौज के प्रेम नगर करीमपुर निवासी दीपू पुत्र राजकुमार यादव को गिरफ्तार किया वहीं शातिर अपराधियों का एक साथी भागने में कामयाब रहा। अभियुक्त नीलेश उर्फ़ शिवा यादव पुत्र रामकुमार यादव निवासी ग्राम करीम नगर थाना कोतवाली व जनपद कन्नौज मौका पाकर भागने में सफल रहा।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें