खेरली हाफिजपुर व ग्राम सिरसा से विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह व ग्रामवासियों ने कराया निर्माण कार्य प्रारंभ। जैसा कि विदित है कि उपरोक्त मार्ग, ग्रेटर नोएडा से कई जनपदों को जोड़ता है, जोकि काफ़ी दिनों से लंबित था और इस मार्ग के न बनने से दैनिक यात्री निरंतर कष्ट झेल रहे थे, जिसका संज्ञान लेते हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने शासन स्तर से पैरवी कर, उपरोक्त मार्ग को स्वीकृति दिलाई।
इस मौके ओर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि *”यद्दपि एक वर्ष पहले ही यह मार्ग राज्य योजना निधि से स्वीकृत हो चुका था, लेक़िन कोरोनकाल में वित्तीय संकट के कारण उपरोक्त मार्ग के लिए धनराशि निर्गत नही हो पाई थी, लेकिन उपरोक्त मार्ग का अति व्यस्त होने के कारण, इसे राज्य सड़क निधि योजनान्तर्गत स्वीकृत कराया गया।
इससे पूर्व जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम ढाक व धनौरी खुर्द में लगभग यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 45 लाख रुपए की धनराशि के विकास कार्यों का भी शुभारंभ किया।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।