October 15, 2025

NCR Live News

Latest News updates

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में यात्रियों को ले जा रही बस बाणसागर नहर में गिरी 42 लोगों की मौत, बाकी लोगों की तलाश जारी।

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में लगभग 54 यात्रियों को ले जा रही एक बस नहर में गिर गई। चालक के नियंत्रण खोने के कारण बस नहर में जा गिरी।


मिली जानकारी के अनुसार, सात यात्रियों को निकाल लिया गया है, जबकि बाकी यात्रियों की तलाश जारी है। वहीं अब तक 42 यात्रियों के शव मिल चुके हैं।राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के कर्मियों और तैराकों की एक टीम को बचाव अभियान में लगाया गया है। यह घटना रीवा-सीधी सीमा के पास सुबह करीब 8 बजे हुई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्य के अधिकारी सत्येंद्र खरे ने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान ने इस दुर्घटना का संज्ञान लिया है।
एमपी सीएम ने सीधी कलेक्टर से बचाव अभियान तेज करने को कहा है।नहर में जल स्तर अधिक होने के कारण बचाव दल को ऑपरेशन करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस चुनौती से उबरने के लिए चौहान ने अधिकारियों को शहडोल जिले में सोन नदी पर बनने वाले बाणसागर बांध का पानी छोड़ने से रोकने का निर्देश दिया है।बाणसागर नहर में जल स्तर कम करने के लिए सिहावल नहर खोली गई है।

About Author