October 15, 2025

NCR Live News

Latest News updates

मध्य प्रदेश भोपाल के अस्पताल से 800 से ज्यादा रेमडिसिविर इंजेक्शन चोरी, मचा हड़कंप।

देश के कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच महामारी से लड़ने के लिए कारगर माने जा रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग बेहद बढ़ गई है।कई जगहों से अब इसके चोरी होने की खबरें भी सामने आ रही हैं।नया मामला भोपाल का है जहां के हमीदिया अस्पताल से रेमडेसिविर चोरी हो गए हैं।
राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल से रेमडेसिविर चोरी की घटना हुई ।शुरुआती जांच में करीब 816 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने का अंदेशा जताया गया है।
भोपाल में कुछ ही दिन पहले ही रेमडेसिविर इंजेक्शन का नया स्टॉक आया था।कोहेफिजा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। चोरी की घटना सामने आने के बाद मौके पर मंत्री विश्वास सारंग और डीआईजी इरशाद वली भी पहुंच गए हैं।
मध्य प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी का यह पहला मामला है।मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि चोरी का मामला बेहद गंभीर है. इसकी पुनरावृत्ति ना हो इसलिए इसकी जांच करने की आवश्यकता है।
जल्द सुलझा लेंगे केसः DIG
चोरी की घटना पर डीआईजी इरशाद वली ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि चोरी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी।जहां से इंजेक्शन चोरी हुए हैं वहां सीसीटीवी भी अभी तक तो नहीं दिखे है लेकिन हम लोग जल्द ही केस को सुलझा लेंगे। देशभर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग काफी बढ़ गई है।हालांकि कई जगहों पर रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर कालाबाजारी की खबरें आ रही हैं। हालांकि प्रशासन इसको लेकर अलर्ट है और स्वास्थ्य मंत्रालय ने कालाबाजारी के लिए दोषियों को सख्त सजा दिए जाने की बात कही है।
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कानपुर के किदवई नगर से 3 लोगों को गिरफ्तार किया। ये लोग कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की तस्करी किया करते थे।मुखबिर की सूचना पर इन तीनों को गिरफ्तार किया गया।एसटीएफ ने इनके पास से 250 से ज्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन भी बरामद किए।
रेमडेसिविर की कमी पर बोले स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन – कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई। रेमडेसिविर की किल्लत के बीच कालाबाजारी, OLX पर 6 हजार रुपये में बिक रही दवा।

About Author