फर्रुखाबाद फतेहगढ़ स्थित सिखलाइट रेजिमेंट सेंटर में कड़े प्रशिक्षण के बाद जवानों ने पासिंग आउट परेड में ब्रिगेडियर को मार्च पास्ट कर सलामी दी। ब्रिगेडियर ने रेजिमेंट में शामिल हुए 305 जवानों को देश की खातिर बलिदान देने के लिए तत्पर रहने, कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
9 माह के कड़े प्रशिक्षण के बाद शनिवार सुबह सेना के चटर्जी ग्राउंड में 305 जवान पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। सिखलाइट रेजिमेंट के ब्रिगेडियर हरवीर सिंह ने परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद जवानों ने सेना के बैंडबाजों की धुन पर कदम से कदम मिलाकर मार्च पास्ट कर ब्रिगेडियर को सलामी दी। ब्रिगेडियर व दंडपाल (एडजूडेंट) ले. कर्नल सुनील अगी ने सेना का अंग बने जवानों को तिरंगे की शपथ दिलाकर राष्ट्रसेवा के लिए रेजिमेंट में शामिल किया। इस दौरान ब्रिगेडियर ने सिखलाइट रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया। इस दौरान ट्रेनिंग बटालियन कमांडर कर्नल इंद्रजीत सिंह, कर्नल नीरज तिवारी व रेजिमेंट के अन्य अधिकारी वहां पर मौजूद रहे। अमृतलाल को बेहतर रिक्रूट का मेडल
सिखलाइट रेजिमेंट के ब्रिगेडियर हरवीर सिंह ने बेहतर रिक्रूट का मेडल अमृतलाल को दिया। अमृतलाल ने प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन किया। बेहतर फायरिंग करने पर लवप्रीति को मेडल दिया गया। ड्रिल में बेहतर प्रदर्शन करने पर रिक्रूट साजन सिंह को मेडल दिया गया। शैक्षिक योग्यता में बेहतर प्रदर्शन करने पर लखविंदर सिंह को सम्मानित किया गया।
More Stories
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश,सरकारी जमीनों से तत्काल प्रभाव से हटवाएं अवैध कब्जेःसीएम योगी
जेवर विधायक ठा.धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारियों को लेकर बैठक की,नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट न केवल प्रदेश के लिए,बल्कि देश के लिए गौरव का प्रतीक बनकर उभरेगा।
लखनऊ -प्रदेश में MBBS दाखिले की तीसरी काउंसिलिंग 6 अक्टूबर से होगी शुरू।