मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर पेट्रोल के टैंकर ने मारी इनोवा में टक्कर 7 लोगों की मौके पर हुई मौत।
थाना नौहझील अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर देर रात हुए हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई।
हादसे मैं 7 लोगोँ की मौत से पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजे।देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 68 के समीप आगरा की तरफ से एक टैंकर तेल लेकर जा रहा था बताते हैं कि तभी टैंकर अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ जा पहुंचा जिससे हुई घटना। टैंकर ने नोएडा की तरफ से आ रही इनोवा में टक्कर मार दी जिसमे सवार मनोज,45 वर्ष,बबिता 40 वर्ष,अभय 18 वर्ष ,हेमंत 16 वर्ष ,अनु 11 वर्ष ,हिमाद्री ,के साथ चालक राकेश 39 बर्षीय शामिल है।इनोवा सवार जींद हरियाणा निवासी 7 लोगों की मौत हो गई
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी नवनीत चहल एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर मौके पर पहुंच गए।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया हादसे में जींद हरियाणा की इनोवा सवार सात लोगों की मौत हो गई है।
More Stories
ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या पर की न्याय और सुरक्षा की मांग, जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।
यूपी की मलिन बस्तियों की बदलेगी तस्वीर,49 परियोजनाओं को मिली मंजूरी,योगी सरकार ने 1035 लाख रुपये से अधिक को परियोजनाओं को दी मंजूरी।
लखनऊ – यूपी में होली पर स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द,डिप्टी CM बृजेश पाठक का निर्देश।