गौतमबुद्धनगर 27 फरवरी, 2021जिला अधिकारी सुहास एल. वाई. के नेतृत्व में राजस्व वसूली को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर बृहद वसूली अभियान संचालित किया जा रहा है, ताकि शासन को अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त हो सके। इस कड़ी में जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी तथा उनकी टीम के अधिकारियों द्वारा अभियान संचालित करते हुए ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, रेरा प्राधिकरण, इलेक्ट्रिक सिटी देय, वाहन देय व कोर्ट देय के 4 करोड़ 4 लाख 14 हजार 80 रुपए की वसूली सुनिश्चित की गई है। उपजिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्स ओमेक्स लि. से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 2 करोड़ रूपये, मैसर्स श्रीगर्व इन्फ्राटेक प्रा.लि.से प्राधिकरण देय के 1 करोड़ रूपये, मैसर्स कावेरी टेक्नोबिल्ड प्रा.लि.से प्राधिकरण देय के 50 लाख रूपये, मैसर्स ग्रीनवे इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. से रेरा देय के 39 लाख 59 हजार 337 रूपये, मैसर्स इम्पीरिया स्ट्रक्चर प्रा.लि. से रेरा देय के 4 लाख 50 हजार रूपये, रविन्द्र पुत्र महावीर सिंह से इलेक्ट्रिक सिटी देय के 4 लाख 48 हजार 495 रूपये, मोहित शर्मा पुत्र मीर सिंह शर्मा से वाहन देय के 2 लाख 31 हजार 248 रूपये तथा अनुराग गौसाई पुत्र पदम सिंह गौसाई से कोर्ट देय के 3 लाख 25 हजार रूपये की वसूली सुनिश्चित की गयी है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में आगे भी इसी प्रकार निरंतर रूप से वसूली अभियान संचालित किया जाएगा और बकायेदारों के विरूद्ध अभियान चलाकर अधिक से अधिक वसूली सुनिश्चित की जाएगी।
More Stories
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी शिव मंदिर में गणपति बप्पा विराजमान,पंचदिवसीय महोत्सव का आगाज़।
शपथ ग्रहण समारोह,शुभम सिंघल बने रोटरी क्लब के अध्यक्ष।
बिसरख डूब एरिया में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,डूब क्षेत्र में अवैध कालोनी बनाने की फिराक में थे कालोनाइजर।