धामपुर में सभासद के घर छापेमारी में मिला अवैध गोवंश पुलिस ने भारी मात्रा में मृत पशुओं का बरामद किया मांस। धामपुर: अवैध पशु कटान की सूचना पर स्थानीय पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने मौहल्ला बंदूकचियान में चर्चित पालिका सभासद के घर पर छापामारी की। पुलिस ने मौके से तीन जिंदा पशु सहित दो मृत पशुओं के अवशेष बरामद किए गये। पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए।
मौहल्ला बंदूकचियान में लंबे समय से अवैध रूप से पशु कटान का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस ने मुखबरी पर चर्चित पालिका सभासद के घर पर छापेमारी की। पुलिस की टीम को देखकर पशु कटान में लगे तस्कर मौके से फरार हो गए।पुलिस ने इस दौरान घर से कटान के लिए लाये गए तीन जिंदा पशु व दो मृत पशुओं के अवशेष सहित पशु कटान में इस्तेमाल होने वाले हत्यार व तराजू भी बरामद की है। पुलिस की छापेमारी की सूचना मिलने पर एएसपी पूर्वी अनित कुमार कुमार, सीओ अजय कुमार अग्रवाल, कोतवाल अरुण कुमार त्यागी, क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार तिवारी, नगर इंचार्ज संजय भाटी, उपजिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।पुलिस की छापेमारी के दौरान मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने पशुओं के अवशेष को कब्जे में ले लिए हैं। परीक्षण के बाद पशुओं के अवशेष किस जानवर के हैं। इसकी पुष्टि करने की बात कही है। गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद धामपुर का चर्चित सभासद पूर्व में भी गोवंश कटान के मामले में जेल की हवा खा चुका है।
More Stories
लखनऊ -उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दिल्ली-NCR क्षेत्र में पटाखों के निर्माण,भंडारण,बिक्री (ऑनलाइन सहित) उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया।
राजीव शुक्ला बने BCCI कार्यवाहक अध्यक्ष।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनकी स्मृतियों को किया नमन,खेल दिवस पर सीएम योगी ने 88 पदक विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान। ।