February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

जिला पंचायत सदस्यों की आरक्षण सूची जारी।

 

जनपद फर्रुखाबाद काफी लम्बे इंतजार के बाद आखिर जिला पंचायत सदस्यों की आरक्षण सूची जारी कर दी गय।जिसमे कई दावेदारों का खेल बिगड़ गया तो कई की उड़कर लग गयी है। पढ़े पूरा आरक्षण- फर्रुखाबाद में राजेपुर प्रथम अनारक्षित, राजेपुर द्वितीय अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, राजेपुर तृतीय अन्य पिछड़ा वर्ग, राजेपुर चतुर्थ अनारक्षित, शमसाबाद प्रथम अनारक्षित, शमसाबाद द्वितीय अनारक्षित, शमसाबाद तृतीय एससी महिला, शमसाबाद चतुर्थ एससी, कायमगंज प्रथम अन्य पिछड़ा वर्ग, कायमगंज द्वितीय महिला, कायमगंज तृतीय अनारक्षित, कायमगंज चतुर्थ एससी, कायमगंज पंचम
अनारक्षित, नवाबगंज प्रथम महिला, नवाबगंज द्वितीय अन्य पिछड़ा वर्ग, नवाबगंज तृतीय अनारक्षित, मोहम्मदाबाद प्रथम अन्य पिछड़ा वर्ग, मो. द्वितीय अनुसूचित जाति महिला, मो. तृतीय सामान्य, मो. चतुर्थ अनुसूचित जाति, मो.पंचम सामान्य, कमालगंज प्रथम सामन्य महिला, कमालगंज द्वितीय सामन्य, कमालगंज तृतीय अन्य पिछड़ा वर्ग, कमालगंज चतुर्थ सामान्य महिला, कमालगंज पंचम सामान्य, कमालगंज षष्ठम अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, बढपुर प्रथम सामान्य, द्वितीय अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, बढ़पुर तृतीय सामान्य महिला का आरक्षण तय किया गया है।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें