February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

फर्रूखाबाद,,पुलिस ने घर जाकर खीेंची पिता की फोटो तो टूट गई बेटी की शादी, जाने क्या पूरा मामला….

उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में पुलिस की लापरवाही का एक और मामला आया सामने। यहां पुलिस ने घर पहुंच कर पिता की फोटो खींचने से बेटी की शादी टूट गई। अब पिता ने एसपी के सामने पहुंचकर इज्जत से जिंदगी जीने की गुहार लगाई है। फर्रुखाबाद में 70 वर्षीय बुजुर्ग 4 मुकदमों में कोर्ट से बरी हो चुका है। 29 वर्ष से उस पर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है ।इसके बावजूद भी पुलिस उसे अपराधी मानती है। और टॉपटेन सूची में शामिल किए है। पुलिस ने घर जाकर बुजुर्ग की फोटो खींची तो उसकी बेटी का रिश्ता टूट गया है। गुरुवार को बुजुर्ग ने पुलिस के रिकार्ड में कोर्ट से बरी होने के प्रमाण लगाने और इज्जत की जिंदगी जीने देने की गुहार एसपी को दिए प्रार्थनापत्र में लगाई है।
कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव भोजपुर निवासी रनवीर बृहस्पतिवार को एसपी कार्यालय में पहुंचे। एसपी अवकाश पर थे और एएसपी सीडीओ के विदाई समारोह में गए थे। रनवीर ने शिकायत प्रकोष्ठ के दरोगा को प्रार्थनापत्र दिया। इसमें बताया कि दो फरवरी को बेटी को देखने के लिए अमृतपुर क्षेत्र का परिवार आया था। इसी बीच थाने की पुलिस घर पर पहुंच गई। शातिर अपराधियों की सूची में लगाने के लिए सिपाही ने मोबाइल से रनवीर की फोटो खींच ली। इस पर बेटी को देखने आए परिवार ने शादी से इनकार कर दिया। रनवीर ने बताया कि चार मुकदमों में वह कोर्ट से बरी हो चुके हैं। 1992 से किसी थाने में कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
70 वर्षीय रनवीर ने बताया कि वह चलने फिरने में लाचार है, दांत गिर गए हैं। उन्होंने पुलिस रिकार्ड में दोषमुक्त के प्रपत्र दर्ज कर शातिर अपराधियों की सूची से नाम हटवाने की गुहार लगाई है। शिकायत प्रकोष्ठ के दरोगा ने रनवीर को शुक्रवार को आने की सलाह देकर लौटा दिया। एसओ कमालगंज अजय नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस रिकार्ड में रनवीर सक्रिय अपराधी है, इसलिए टॉपटेन बदमाशों की सूची में उसका नाम और फोटो दर्ज हैं।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें