गौतमबुद्धनगर 04 मार्च, 2021जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल.वाई. की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एंटी टास्क फोर्स समिति की बैठक में एंटी टास्क फोर्स द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए उप जिलाधिकारी सदर एवं दादरी की आख्या के आधार पर प्रदीप व मनीष पुत्रगण ब्रहम सिंह, निवासी शाहपुर गोवर्धनपुर बांगर, ज्ञानेन्द्र भाटी निवासी पाली तहसील दादरी, मनोज कुमार राठौर पुत्र परमाल राठौर निवासी केएच-51/5 सलीमपुर माजरा ग्राम बुराडी दिल्ली, विकास पुत्र बलेश्वर निवासी ग्राम सर्फाबाद परगना व तहसील दादरी, राशिद अली, तालीब अली, नफीस अली पुत्र हाली बाबू उर्फ मुर्सलीम, हाजी बाबू उर्फ मुर्सलीम पुत्र नियाज निवासी ग्राम नूरपुर परगना व तहसील दादरी, जनपद गौतमबुद्धनगर को भूमाफिया के रूप में चिन्हित करने का निर्णय लिया गया है।
More Stories
ग्रेटर नोएडा सेक्टर omicron 1 एच. आई.जी.अपार्टमेंट का चुनाव हुआ संपन्न,अध्यक्ष पद पर ठा.मान सिंह हुए विजयी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों के किनारे से 12 अवैध ठेली-पटरी को किया जब्त।
ग्रेनो प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने सिंगल यूज प्लास्टिक किया जब्त।