August 30, 2025

NCR Live News

Latest News updates

बिजली का करंट लगने से पीड़ित परिवार की मदद लिए मिशन युवा शक्ति संगठन की पहल।

दनकौर : पिछले करीब दो सप्ताह पहले दनकौर क्षेत्र के ग्राम खेरली भाव में एक परिवार की दो महिलाओं समेत तीन लोग बिजली का करंट लगने से झुलस गए थे जिनमें से पीड़ित परिवार के मुखिया की मृत्यु भी हो गयी थी।

इस अकस्मात घटना से पीड़ित परिवार पर बिजली के करंट के रूप में टूटा ये विपत्ति का पहाड़ इस तरह गिरा की परिवार के घर की आय के सभी स्रोत एक ही झटके में बन्द हो गए। बिजली विभाग की तरफ से अभी तक परिवार को मदद मुहैया नही कराई गई है ऐसे में क्षेत्र के युवा सामाजिक संगठन मिशन युवा शक्ति संगठन (एम.वाई.एस.सी. फाउंडेशन) ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए पहला कदम बढ़ाया है, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित चपरगढ़ शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मिले एवं सहयोग हेतु परिवार को आर्थिक मदद प्रदान की। उन्होंने बताया की जैसे ही संज्ञान में आया कि पीड़ित परिवार को अभी तक किसी प्रकार की मदद मुहैया नही की गई है तुरंत ही संगठन द्वारा परिवार को आर्थिक मदद के लिए ग्यारह हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान करके क्षेत्र के अन्य समाजसेवियों से भी मदद के लिए आगे आने की अपील की गई। ज्ञात हो कि संगठन ‘मानव सेवा ही देश सेवा है’ के ध्येय वाक्य के अनुसरण पर पहले भी समय-समय पर ऐसे जरूरमंद लोगों की मदद के लिए कई बार आगे आया है, इस मौके पर सुमित चपरगढ़, उम्मेद एडवोकेट, वीके चौधरी, मुकेश छौंकर, ललित चपरगढ़, नसरुद्दीन प्रधान मौजूद रहे।

About Author