February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ममता बनर्जी को लगा झटका, दिनेश त्रिवेदी बीजेपी में हुए शामिल।

दिल्ली : आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने है।वहीं ममता बनर्जी को झटके पर झटका लगता जा रहा है। आज ममता बनर्जी के सबसे करीबी दिनेश त्रिवेदी बीजेपी में शामिल हो गये। कुछ दिनों पहले उन्होंने राज्य सभा में टीएमसी से अलग होने का एलान किया था। उन्होंने राज्यसभा में कहा था की पश्चिम बंगाल में अत्याचार हो रहा है।लेकिन में कुछ कर नहीं पा रहा हूँ।इसलिए में राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूँ। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा , पियूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और संबित पात्रा की अगुवाई में त्रिवेदी बीजेपी में शामिल हुए। जेपी नड्डा ने त्रिवेदी की तारीफ करते हुए कहा की त्रिवेदी सही व्यक्ति गलत पार्टी में थे।अब वो सही पार्टी में आगये है।दिनेश त्रिवेदी ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि उन्हें इस स्वर्ण पल का इंतजार था।मेरी कभी कारोबार में दिलचस्पी नहीं है. आज हमने ‘जनता परिवार’ से जुड़ गया।वहीं दूसरी पार्टी (में उसका नाम नहीं लूंगा) वो लोगों की सेवा नहीं करते, लेकिन वहां एक परिवार की सेवा करनी पड़ती है। खास पार्टी में खास परिवार की सेवा की जाती है।में टीएमसी से पूरी तरह तंग हो चुका हूं।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें