दिनांक: 08 मार्च, 2021लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने उत्तर प्रदेश आई.ए.एस. एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित टेबल कैलेण्डर का विमोचन किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंनेउ त्तर प्रदेश आई.ए.एस. एसोसिएशन के इस कार्य को अत्यंत प्रशंसनीय एवं सराहनीय बताते हुए कहा कि इस टेबल कैलेण्डर में उत्तर प्रदेश की अद्भुत एवं समृद्ध सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहर, कला, संस्कृति, वन्य जीव आदि से सम्बन्धित खूबसूरत फोटोग्राफ्स को प्रमुखता से प्रकाशित करने के साथ ही उनके बारे में संक्षिप्त जानकारी भी दी गई है, जिससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा आम जनमानस को महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी।
उक्त टेबल कैलेण्डर में छतर मंजिल-लखनऊ, खुर्जा पाॅटरी, देवगढ़-ललितपुर, टेराकोटा-गोरखपुर, सारस क्रेन सर्किट, सुकुमा दुकुमा डैम-झांसी, इनले वर्क-आगरा, स्वैम्प डीयर-लखीमपुर खीरी, वुडेन ट्वाय-वाराणसी, हैदरपुर वेटलैण्ड ऑन द गंगा, बार-हेडेड गूज़-चम्बल डब्ल्यूएलएस, चिकनकारी-लखनऊ आदि के आकर्षक फोटोग्राफ्स को प्रकाशित किया गया है तथा उनके बारे में संक्षिप्त जानकारी भी दी गयी है। इस अवसर पर मण्डलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार, सचिव वित्त संजय कुमार, सचिव एवं प्रमुख स्टाफ ऑफीसर मुख्य सचिव पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।
More Stories
लखनऊ -उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दिल्ली-NCR क्षेत्र में पटाखों के निर्माण,भंडारण,बिक्री (ऑनलाइन सहित) उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया।
राजीव शुक्ला बने BCCI कार्यवाहक अध्यक्ष।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनकी स्मृतियों को किया नमन,खेल दिवस पर सीएम योगी ने 88 पदक विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान। ।