ग्रेटर नोएडा दिनांक 13.03.2021 को थाना नालेज पार्क गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर अभियुक्त आकाश चौहान पुत्र ईश्वर सिंह निवासी म०न०-147 बसंत गाव थाना बसंत बिहार नई दिल्ली को शराब तस्करी मे प्रयुक्त डस्टर कार न0 एचआर 51 बीए 6267 से मय 10 पेटी (500 पव्वे) अवैध देशी शराब कैश सन्तरा हरियाणा मार्का के कोण्डली जाने वाले मार्ग पर पीपल के पेड के पास से गिरफ्तार किया गया है।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0स0 85/2021 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना नालेज पार्क गौतमबुद्धनगर
अभियुक्त का विवरण
आकाश चौहान पुत्र ईश्वर सिंह निवासी म०न०-147 बसंत गाव थाना बसंत बिहार नई दिल्ली
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।