कन्नौज जिले में छिबरामऊ के फर्रुखाबाद चौराहा स्थित एक वर्कशॉप में मंगलवार देर रात आग लग गई। अग्निकांड में 10 बाइकें जलकर राख हो गईं। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। नगर के आवास विकास कालोनी निवासी सलमान पुत्र मुन्ना का फर्रुखाबाद चौराहे पर रॉयल हीरो सर्विस सेंटर व स्पेयर पार्ट का शोरूम है।
मंगलवार की रात को शोरूम में आग लग गई। चौराहे पर मौजूद पुलिस पिकेट टीम ने जब आग की लपटें उठती देखीं तो जानकारी शोरूम संचालक व फायर बिग्रेड को दी। सूचना पाकर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई। लगभग दो घण्टे बाद आग पर काबू पाया गया। शोरूम संचालक सलमान ने बताया कि अग्निकांड में शोरूम में खड़ी 10 बाइकें, ऑटोमेटिक मशीनें, स्पेयर पार्ट, बैट्री का मोबिल ऑयल जल गया। दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई। अग्निकांड में उसे लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
More Stories
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश,सरकारी जमीनों से तत्काल प्रभाव से हटवाएं अवैध कब्जेःसीएम योगी
जेवर विधायक ठा.धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारियों को लेकर बैठक की,नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट न केवल प्रदेश के लिए,बल्कि देश के लिए गौरव का प्रतीक बनकर उभरेगा।
लखनऊ -प्रदेश में MBBS दाखिले की तीसरी काउंसिलिंग 6 अक्टूबर से होगी शुरू।