February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

बाइक वर्कशॉप में लगी आग, 10 बाइकें जलकर खाक , लाखों का नुकसान।

कन्नौज जिले में छिबरामऊ के फर्रुखाबाद चौराहा स्थित एक वर्कशॉप में मंगलवार देर रात आग लग गई। अग्निकांड में 10 बाइकें जलकर राख हो गईं। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। नगर के आवास विकास कालोनी निवासी सलमान पुत्र मुन्ना का फर्रुखाबाद चौराहे पर रॉयल हीरो सर्विस सेंटर व स्पेयर पार्ट का शोरूम है।
मंगलवार की रात को शोरूम में आग लग गई। चौराहे पर मौजूद पुलिस पिकेट टीम ने जब आग की लपटें उठती देखीं तो जानकारी शोरूम संचालक व फायर बिग्रेड को दी। सूचना पाकर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई। लगभग दो घण्टे बाद आग पर काबू पाया गया। शोरूम संचालक सलमान ने बताया कि अग्निकांड में शोरूम में खड़ी 10 बाइकें, ऑटोमेटिक मशीनें, स्पेयर पार्ट, बैट्री का मोबिल ऑयल जल गया। दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई। अग्निकांड में उसे लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें