August 30, 2025

NCR Live News

Latest News updates

फर्रुखाबाद,,घर के बाहर खेल रहे थे बच्चे , पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा, पति ने गला दबाकर कर दी हत्या।

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में महिला की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला सूदन निवासी राकेश उर्फ रामू शर्मा परिवार के साथ दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था। मंगलवार सुबह राकेश परिवार के साथ गांव पहुंचा।
बुधवार को राकेश का पत्नी कृष्णा देवी (36) से मामूली बात पर विवाद हो गया। दोपहर को बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इस दौरान राकेश ने कृष्णा देवी की गला दबाकर हत्या कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने राकेश को हिरासत में ले लिया है। राकेश की 16 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। राकेश ने पुलिस को बताया कि कृष्णा देवी ने उसका जीना दुश्वार कर दिया था। उसके चरित्र पर भी आरोप लगाया है। कृष्णा का मायका जनपद कन्नौज थाना सौरिख के गांव सदरपुर में है। मायके वलों को सूचना दे दी गई है। राकेश के चार भाई व मां भी दिल्ली में है। यहां केवल राकेश, अपनी पत्नी व बच्चों के साथ आया था।।

About Author