फर्रुखाबाद के याकूतगंज गांव में गुरुवार को खेत की सिंचाई करने गए वृद्ध की फावड़ा मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बेटी की तहरीर पर पड़ोसी खेत मालिक पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। एहतियातन गांव में पुलिस लगा दी गई है।याकूतगंज निवासी शिवशंकर कटियार (65) गुरुवार को निजी नलकूप से फसल की सिंचाई करने गए थे। पड़ोसी खेत मालिक का नौकर करिया यादव भी वहां मौजूद था। सिंचाई के दौरान शिवशंकर और करिया में विवाद हो गया।आरोप है कि करिया ने शिवशंकर के चेहरे और गर्दन पर फावड़े से वार कर दिए। चीख सुनकर लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक शिवशंकर की मौत हो चुकी थी। सूचना पर परिवार के लोग और एएसपी अजय प्रताप, सीओ सिटी राजवीर सिंह, कोतवाल जय प्रकाश पाल भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वारदात स्थल से कुछ दूरी पर करिया को पकड़ लिया। फोरेंसिक टीम के ओम प्रकाश ने खून व मिट्टी के नमूने लिए और चोटों के निशान की लंबाई व गहराई मापी। कोतवाल ने बताया कि परिजनों ने किसी से रंजिश न होने की बात कही है, लेकिन ग्रामीणों से पूछताछ में शिवशंकर का आसपास के खेत वालों से विवाद होने की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।