February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

फर्रुखाबाद,,फावड़ा मारकर बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार।

फर्रुखाबाद के याकूतगंज गांव में गुरुवार को खेत की सिंचाई करने गए वृद्ध की फावड़ा मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बेटी की तहरीर पर पड़ोसी खेत मालिक पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। एहतियातन गांव में पुलिस लगा दी गई है।याकूतगंज निवासी शिवशंकर कटियार (65) गुरुवार को निजी नलकूप से फसल की सिंचाई करने गए थे। पड़ोसी खेत मालिक का नौकर करिया यादव भी वहां मौजूद था। सिंचाई के दौरान शिवशंकर और करिया में विवाद हो गया।आरोप है कि करिया ने शिवशंकर के चेहरे और गर्दन पर फावड़े से वार कर दिए। चीख सुनकर लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक शिवशंकर की मौत हो चुकी थी। सूचना पर परिवार के लोग और एएसपी अजय प्रताप, सीओ सिटी राजवीर सिंह, कोतवाल जय प्रकाश पाल भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वारदात स्थल से कुछ दूरी पर करिया को पकड़ लिया। फोरेंसिक टीम के ओम प्रकाश ने खून व मिट्टी के नमूने लिए और चोटों के निशान की लंबाई व गहराई मापी। कोतवाल ने बताया कि परिजनों ने किसी से रंजिश न होने की बात कही है, लेकिन ग्रामीणों से पूछताछ में शिवशंकर का आसपास के खेत वालों से विवाद होने की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें