फर्रुखाबाद चोरी की 13 बाइकों के साथ पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपियों को पकड़ा। गिरोह का सरगना मौके से भाग निकला। पकड़े गए लोगों में एक नाबालिग भी शामिल है। वह बाइक को आसानी चुराकर ठिकाने पर पहुंचा देता था।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि शमसाबाद क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसओजी को स्थानीय पुलिस के साथ लगाया गया। थाना पुलिस व एसओजी ने जनपद कासगंज थाना पटियाली गांव मोहन नंगला निवासी रापेंद्र सिंह, नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बबना गढ़िया निवासी जगदीश उर्फ गबदे सहित जनपद एटा थाना राजा का रामपुर के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोर को पकड़ लिया। गिरोह का सरगना जनपद कासगंज थाना पटियाली के गांव मोहन नगला निवासी दिलवर यादव भाग गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 13 बाइकें बरामद कर लीं। एसपी ने बताया कि चोरी की चार बाइकें फर्रुखाबाद की है। बाकी बाइकें आसपास के जनपदों से चुराई गई हैं। पुलिस ने रापेंद्र के पास से एक तमंचा भी बरामद किया है। ये लोग 15 से 20 हजार रुपये में बाइकों को बेचते थे।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।