February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

चोरी की 13 मोटरसाइकिल समेत 3 गिरफ्तार।

फर्रुखाबाद चोरी की 13 बाइकों के साथ पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपियों को पकड़ा। गिरोह का सरगना मौके से भाग निकला। पकड़े गए लोगों में एक नाबालिग भी शामिल है। वह बाइक को आसानी चुराकर ठिकाने पर पहुंचा देता था।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि शमसाबाद क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसओजी को स्थानीय पुलिस के साथ लगाया गया। थाना पुलिस व एसओजी ने जनपद कासगंज थाना पटियाली गांव मोहन नंगला निवासी रापेंद्र सिंह, नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बबना गढ़िया निवासी जगदीश उर्फ गबदे सहित जनपद एटा थाना राजा का रामपुर के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोर को पकड़ लिया। गिरोह का सरगना जनपद कासगंज थाना पटियाली के गांव मोहन नगला निवासी दिलवर यादव भाग गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 13 बाइकें बरामद कर लीं। एसपी ने बताया कि चोरी की चार बाइकें फर्रुखाबाद की है। बाकी बाइकें आसपास के जनपदों से चुराई गई हैं। पुलिस ने रापेंद्र के पास से एक तमंचा भी बरामद किया है। ये लोग 15 से 20 हजार रुपये में बाइकों को बेचते थे।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें