February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

जी एन आई ओ टी (एमबीए इंस्टीट्यूट) को बेस्ट मैनेजमेंट एडुकेटर ऑफ़ द ईयर अवार्ड।

ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमबीए इंस्टीट्यूट) को दिनांक १९ मार्च २०२१ को होटल शंगरीला इरोस नई दिल्ली मे आयोजित ” इंटरनेशनल एजुकेशन प्राइड अवार्ड्स -२०२१ ” मे बेस्ट मैनेजमेंट एडुकेटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड प्राप्त हुआ l
इस कार्यक्रम का आयोजन टॉपगेलेंट मीडिया द्वारा आजतक, इंडिया टी वी एवं मैदगाता टुडे & फार्ब्स इंडिया के सहयोग से किया गया l


ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमबीए इंस्टीट्यूट) को “बेस्ट मैनेजमेंट एडुकेटर ऑफ़ द ईयर ” अवार्ड आज की प्रतिस्पर्धा में प्रबंधन शिक्षा मे कॉलेज के शिक्षकों के द्वारा उत्कृस्ट शिक्षण एवं छात्रों के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट पर प्राप्त हुआ है l
बेस्ट मैनेजमेंट एडुकेटर ऑफ़ द ईयर ” अवार्ड को जी.एन.आइ.ओ.टी एम् बी ए की डायरेक्टर डॉ सविता मोहन ने होटल शंगरीला इरोस नई दिल्ली मे आयोजित ” इंटरनेशनल एजुकेशन प्राइड अवार्ड्स -२०२१ ” मे प्राप्त किया , उन्होंने कहा कि प्रबंधन शिक्षा में तेजी से बदलाव आ रहे हैं और अनुभवात्मक तकनीकों में वृद्धि हुई है। प्रबंधन शिक्षा आज के गतिशील कारोबारी माहौल में एक आवश्यक भूमिका निभाती है। परिणामस्वरूप प्रबंधन शिक्षा का महत्व कई गुना बढ़ गया है।इंस्टिट्यूट मे छात्रों के लिए बौद्धिक ज्ञान के अतिरिक्त शोध की प्रवर्ति का समुचित विकास कर संस्थान मे प्रोजेक्ट बनाकर अपने-अपने क्षेत्र मे छात्र सफलता के नए मापदंड स्थापित करते हैं l
चेयरमैन राजेश गुप्ता ने इस अवार्ड को प्राप्त करने पर जी.एन.आइ.ओ.टी एम् बी ए के सभी शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई दी एवं सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हम उम्मीद करते है कि जिस तरह हमारे संस्थान को देश और विदेश मे पहचान मिली है , आने वाले समय मे छात्र कॉलेज का परचम देश और विदेश मे लहरायेंगे l टॉपगेलेंट मीडिया के सीईओ , करुण सिंह ने कहा कि “ टॉपगेलेंट मीडिया एक रिसर्च विंग है जो रिसर्च वर्क की पहचान करती है और संस्थाओं व व्यक्तियों को सम्मानित करती हैं। यह ग्रुप समिट, कॉन्फ्रेंस, सेमिनार के साथ हर साल इंडिया के प्रमुख शहरों में नेशनल एवं इंटरनेशनल अवार्ड फंक्शन ऑर्गेनाइज़ करता है।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें