August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत हुए कोरोना पॉजिटिव,सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।जानकारी के मुताबिक उनका स्वास्थ्य अभी ठीक है वे आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने सोमवार दोपहर 12.39 बजे ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। तीरथ सिंह रावत ने बताया कि कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने डॉक्टरों की निगरानी में खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने उन सभी लोगों से ख्याल रखने कोरोनावायरस टेस्ट कराने की अपील की है, जो बीते कुछ दिनों से उनके साथ संपर्क में थे।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने संपर्क में आए सभी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की है।तीरथ सिंह रावत ने ट्विटर पर लिखा, ”मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं मुझे कोई परेशानी नहीं है।डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है।आप में से जो लोग भी गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें अपनी जांच करवाएं. मैं सभी के कुशल स्वास्थ्य की कामना करता हूं.”बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का तांडव एक बार फिर शुरू हो चुका है। नए साल में कोरोना का ये रूप दिन-प्रतिदिन भी खौफनाक होता जा रहा है।बीते 24 घंटों में, देशभर में कोरोनावायरस के कुल 46,951 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 212 लोगों की मौत हुई है। इस साल पहली बार कोरोना वायरस के इतने मामले देखे गए हैं। इसके साथ ही साल 2021 में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा भी पहली बार 200 के पार पहुंचा है।रविवार को आए नए मामलों मौतों के बाद अब देशभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,16,46,081 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1,59,967 हो गया है।

About Author