February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

फतेहगढ़,,सिर पर पत्थर मारकर पत्नी की कर दी हत्या, पुलिस ने पति को हिरासत में लिया।

उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद जिले में फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला वनखड़िया निवासी टेंपो चालक जितेंद्र ने रविवार देर रात करीब 1 बजे शराब के नशे में पत्नी पूनम उर्फ आकांक्षा (32) के सिर पर पत्थर से प्रहार कर हत्या कर दी। महिला की निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हत्यारोपी पति जितेंद्र को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने पत्नी पूनम उर्फ आकांक्षा के मायकेवालों को सूचना दे दी है। उनके आते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल जयप्रकाश पाल ने बताया कि जितेंद्र टेंपो चालक है और शराब के नशे में रहता है। नशे में पत्नी से आए दिन मारपीट करता था।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें