October 15, 2025

NCR Live News

Latest News updates

मोदी सरकार ने होली से पहले किया बड़ा ऐलान, अब आपको 300 रुपये सस्ता मिलेगा LPG गैस सिलेंडर।

नई दिल्ली जहां एक ओर पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हो रहा है। तो वहीं दूसरी ओर रसोई गैस पर बढ़ी कीमतों को लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान किया। जिससे जनता को होली पर थोड़ी राहत अवश्य मिलेगी। जानकारी के मुताबिक 7 वर्षों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 kg) की कीमत डबल हो गई है। देश के ज्यादातर प्रदेशों में एक सिलेंडर के लिए तकरीबन 800 रुपए खर्च करना पड़ रहे हैं। बहरहाल, चिंता बढ़ाने वाली इन खबरों के बीच एक राहत देने वाली खबर भी है।अब मोदी सरकार ने हाल ही में घरेलू एलपीजी गैस पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ा दी है। इन रिपोर्ट्स की मानें तो ‘अब तक एलपीजी गैस में एक सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को 153.86 रुपए दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर 291.48 रुपए कर दिया गया है। इसी प्रकार पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 174.86 रुपए की सब्सिडी एक सिलेंडर पर मिलती थी, जिसे बढ़ाकर 312.48 रुपए कर दिया गया है। यानी सब्सिडी मिल रही है तो रसोई गैस में एक रसोई गैस 300 रुपए सस्ता मिलेगा। सब्सिडी पाने के लिए बैंक अकाउंट तथा रसोई गैस कनेक्शन का आधार से लिंक होना आवश्यक है। इसके बाद सरकार सब्सिडी की रकम सीधे खाते में ट्रांसफर कर देती है। सबसे पहले ये जांचें कि अकाउंट में LPG सब्सिडी आ रही है या नहीं, यदि नहीं आ रही है तो कारण पता लगाएं और इसका फायदा उठावे।

About Author