छिबरामऊ नगर के मोहल्ला बस्तीराम निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष बीती रात नगर के फर्रुखाबाद चौराहा पर तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान सैफई में उनकी मौत हो गई। देर शाम उनका शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। इस दौरान उनके आवास पर लोगों की भीड़ जुट गई। मोहल्ला बस्तीराम निवासी महेंद्र प्रताप सिंह चौहान के पुत्र कमल सिंह चौहान (36) भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे। शनिवार की देर रात करीब 11 बजे वह बाइक से जीटी रोड बाईपास पर गए हुए थे। जब वह फर्रुखाबाद चौराहा पर पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। इस पर परिजन उन्हें इलाज के लिए मिनी पीजीआई सैफई ले गए। वहां इलाज के लिए रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं क्षेत्र के लोगों में भी हादसे को लेकर मायूसी छा गई। कुछ ही देर में लोग उनके मोहल्ला बस्तीराम स्थित आवास पर पहुंचने शुरू हो गए। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद देर शाम उनका शव घर पहुंचा। जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं
मोहल्ला बस्तीराम निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष कमल सिंह चौहान का 20 मार्च शनिवार को 35वां जन्मदिन था। शाम को घर पर कमल ने परिजनों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया था। जन्मदिन को लेकर पत्नी बच्चे और मम्मी-पापा के अलावा उनके मित्रों में भी खुशी का माहौल था, लेकिन यह खुशियां कुछ ही देर बाद उस समय मातम में बदल गई, जब वह किसी काम से देर रात फर्रुखाबाद चौराहा पर पहुंचे और सड़क हादसे का शिकार हो गए।
पूर्व राज्यमंत्री ने बूथ अध्यक्ष की मौत पर जताया शोक
भाजपा की पूर्व खनन राज्यमंत्री व विधायक अर्चना पांडेय ने मोहल्ला बस्तीराम के बूथ अध्यक्ष कमल सिंह चौहान की सड़क हादसे में हुई मौत पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अभी पिछले दिनों ही वह उनके घर जाकर उनके परिजनों से और कमल से मिली थीं। उन्हें क्या पता था कि यह उनकी कमल से अंतिम मुलाकात साबित होगी।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।