उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में दो करोड़ की 13 किलो अफीम सहित पुलिस ने ट्रक चालक को दबोच लिया। नैनीताल के रसूखदार डालचंद्र ने अफीम मंगवाई थी। वहां से दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ में इसकी सप्लाई की जाती है। इस मामले में पुलिस ने चालक सहित तीन लोगों के खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में बताया कि शहर कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय व एसएसआई मोहम्मद अकरम ने मंगलवार सुबह गांव चांदपुर के पास से जनपद बरेली थाना शाहीपुर गांव रम्पुरा निवासी ट्रक चालक दिनेश कुमार राजपूत को पकड़ लिया। ट्रक से 13 किलो अफीम बरामद की गई। पूछताछ में दिनेश कुमार राजपूत ने बताया कि यह अफीम उत्तराखंड जनपद नैनीताल थाना लालकुआं के मोहल्ला घोड़ा नाली संजय नगर निवासी रसूखदार डालचंद्र उर्फ मनोज व जनपद बरेली थाना विसारतगंज गांव पस्तौर निवासी भगवान दास ने मंगवाई थी। बताया कि यह अफीम नैनीताल से दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ तक सप्लाई की जाती है। इसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ रुपये है। अफीम झारखंड के जनपद रांची से लाई गई थी। शहर कोतवाली में दिनेश कुमार राजपूत, डालचंद्र उर्फ मनोज, भगवान दास के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दिनेश कुमार राजपूत को जेल भेज दिया। बरामद ट्रक को भी मुकदमे में शामिल किया है। एसपी मीणा ने टीम को दिया 20 हजार का इनाम
अफीम सहित ट्रक चालक के पकड़े जाने पर एसपी अशोक कुमार मीणा ने शहर कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय, एसएसआई मोहम्मद अकरम, चौकी इंचार्ज बलराज भाटी व सात सिपाहियों को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। चालक का खंगाला जा रहा आपराधिक रिकार्ड
ट्रक चालक दिनेश कुमार का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। एसपी ने बताया कि दिनेश तो केवल कोरियर का काम करता है। मुख्य आरोपी डालचंद्र व भगवान दास को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया है। उनके पकड़े जाने के बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा होगा।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।