उत्तर प्रदेश की जनपद फर्रुखाबाद का गैंग शहर में वारदात करने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एत्माद्दाैला पुलिस ने सरगना समेत गिरोह के छह लोगों को प्रकाश नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित अमित ने कई मकानों और फैक्ट्री की रेकी के बाद चोरी के लिए गैंग को आगरा बुलाया था।
इंस्पेक्टर एत्माद्दाैला संजय कुमार त्यागी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के नाम अमिताभ, करन, कुलदीप, कुंदन, सोनू हैं। ये सभी फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं। गिरोह का सरगना अमित है। एत्माद्दौला के प्रकाश नगर निवासी अमित करीब तीन सप्ताह से ट्रांस यमुना कालोनी के मकानोंं और नुनिहाई इलाके की फैक्ट्रियों की रेकी कर रहा था।
मकानों और फैक्ट्री को चिन्हित करने के बाद वहां चाेरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए गिरोह को बुलाया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपितों से तमंचा, चाकू पेचकस आदि बरामद किया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया है।
फर्जी आधार कार्ड के साथ जुआरी गिरफ्तार
एत्माद्द़ौला के फाउंड्री नगर में यमुना किनारे एक खंडहर में कई दिन से जुए की फड़ लग रही थी। पुलिस ने छापा मारकर एक जुआरी को दबोच लिया। उसके दो साथी छोटू जाट और सुधीर भाग निकले। पुलिस ने आरोपित से दो आधार कार्ड और 12,450 रुपये बरामद किए हैं। वह फर्जी आधार कार्ड पुलिस को चकमा देने में प्रयोग करता था।
इंस्पेक्टर एत्माद्दौला के संजय कुमार त्यागी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का नाम मंजीत उर्फ बोस निवासी नगला मोहनलाल है। आरोपित से दो आधार कार्ड बरामद किए हैं, एक पर मंजीत अौर दूसरे पर पंकज लिखा है। वह पिछले वर्ष दर्ज हुए जुए के मुकदमे में वांछित था। पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि वह आगरा से बाहर भी जुआ खेलने व खिलाने जाता था। इस दौरान फर्जी अाधार कार्ड अपने पास रखता था। पकड़े जाने पर फर्जी आधार कार्ड से अपनी पहचान छिपा लेता था। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित पूर्व में भी जेल जा चुका है।
More Stories
लखनऊ -उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दिल्ली-NCR क्षेत्र में पटाखों के निर्माण,भंडारण,बिक्री (ऑनलाइन सहित) उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया।
राजीव शुक्ला बने BCCI कार्यवाहक अध्यक्ष।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनकी स्मृतियों को किया नमन,खेल दिवस पर सीएम योगी ने 88 पदक विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान। ।