February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

आगरा के एत्माद्दाैला में वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्रुखाबाद का गैंग।

उत्तर प्रदेश की जनपद फर्रुखाबाद का गैंग शहर में वारदात करने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एत्माद्दाैला पुलिस ने सरगना समेत गिरोह के छह लोगों को प्रकाश नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित अमित ने कई मकानों और फैक्ट्री की रेकी के बाद चोरी के लिए गैंग को आगरा बुलाया था।
इंस्पेक्टर एत्माद्दाैला संजय कुमार त्यागी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के नाम अमिताभ, करन, कुलदीप, कुंदन, सोनू हैं। ये सभी फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं। गिरोह का सरगना अमित है। एत्माद्दौला के प्रकाश नगर निवासी अमित करीब तीन सप्ताह से ट्रांस यमुना कालोनी के मकानोंं और नुनिहाई इलाके की फैक्ट्रियों की रेकी कर रहा था।
मकानों और फैक्ट्री को चिन्हित करने के बाद वहां चाेरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए गिरोह को बुलाया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपितों से तमंचा, चाकू पेचकस आदि बरामद किया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया है।
फर्जी आधार कार्ड के साथ जुआरी गिरफ्तार
एत्माद्द़ौला के फाउंड्री नगर में यमुना किनारे एक खंडहर में कई दिन से जुए की फड़ लग रही थी। पुलिस ने छापा मारकर एक जुआरी को दबोच लिया। उसके दो साथी छोटू जाट और सुधीर भाग निकले। पुलिस ने आरोपित से दो आधार कार्ड और 12,450 रुपये बरामद किए हैं। वह फर्जी आधार कार्ड पुलिस को चकमा देने में प्रयोग करता था।
इंस्पेक्टर एत्माद्दौला के संजय कुमार त्यागी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का नाम मंजीत उर्फ बोस निवासी नगला मोहनलाल है। आरोपित से दो आधार कार्ड बरामद किए हैं, एक पर मंजीत अौर दूसरे पर पंकज लिखा है। वह पिछले वर्ष दर्ज हुए जुए के मुकदमे में वांछित था। पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि वह आगरा से बाहर भी जुआ खेलने व खिलाने जाता था। इस दौरान फर्जी अाधार कार्ड अपने पास रखता था। पकड़े जाने पर फर्जी आधार कार्ड से अपनी पहचान छिपा लेता था। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित पूर्व में भी जेल जा चुका है।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें