ग्रेटर नोएडा कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी समेत 12 बदमाशों को कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा समाजवादी पार्टी के हरेंद्र प्रधान व उनके गनर की दिनदहाड़े पूर्व में गोली मारकर कर दी गई थी हत्या हरिंदर प्रधान दादूपुर को मिलने वाला था पूर्व में समाजवादी पार्टी से विधानसभा का टिकट जिसके बाद सुंदर भाटी ने हरिंदर प्रधान की करा दी गई थी हत्या हरेंद्र प्रधान की दिनदहाड़े हुई थी हत्या सुंदर भाटी पर हत्या रंगदारी प्रॉपर्टी कब्जा जाने को लेकर समेत दर्जनों थे मुकदमे दर्ज ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोर्ट में सुनाई गई सुंदर भाटी को सजा।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।