February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

यूपी पंचायत चुनाव का बिगुल बजा,, 4 चरण में वोटिंग, 2 मई को रिजल्ट, देखें अपने में जिले में किस दिन होगा मतदान।

लखनऊ उत्तर प्रदेश। यूपी में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। इसके साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। बता दें कि चार चरणों में वोटिंग होगी।
चार चरण – 15, 19, 26 और 29 अप्रैल को मतदान
1 – पहले चरण का नामांकन – 3 और 4 अप्रैल, वोटिंग – 15 अप्रैल, दिन – गुरुवार।
2 – दूसरे चरण का नामांकन – 7 और 8 अप्रैल, वोटिंग – 19 अप्रैल, दिन – सोमवार।
3 – तीसरे चरण का नामांकन – 13 और 15 अप्रैल, वोटिंग – 26 अप्रैल, दिन – सोमवार।
4 – चौथे चरण का नामांकन – 17 और 18 अप्रैल, वोटिंग – 29 अप्रैल, दिन – गुरुवार।
रिजल्ट – 02 मई।
पहला चरण, 18 जिला – 15 अप्रैल को पहले चरण में का चुनाव 18 जिलों में होगा। इनमें सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, बरेली, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर जौनपुर और भदोही शामिल हैं।
दूसरा चरण, 20 जिला – 19 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी। ये वोटिंग 20 जिलों में एक साथ कराई जाएगी। जिसनमें मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी, आजमगढ़ शामिल हैं।
तीसरा चरण, 20 जिला – तीसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा, जो एक साथ 20 जिलों में कराया जाएगा। जिनमें, शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया शामिल हैं।
चौथा चरण, 17 जिला- 29 अप्रैल को चौथे चरण के लिए मतदान होगा। मतदान 17 जिलों में कराया जाएगा, जिनमें बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र, मऊ शामिल हैं।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें