उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सपा नेता व भाजपा से कभी विधायक रहीं उर्मिला राजपूत ने शहर कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में कहा कि 15 फरवरी को उनके पति रामकृष्ण राजपूत के मोबाइल पर गौतम नाम के व्यक्ति ने एक वीडियो भेजा। इसमें वह अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति के आरक्षण को समाप्त करने का आह्वान कर रहा है।
वह सवर्णों को एकजुट होकर देश के राजनेताओं को समाप्त करने की बात भी कहता है। इसके अलावा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को गोलियों से छलनी करके हत्या करने का राष्ट्रविरोधी वक्तव्य दे रहा है।
उन्होंने ऐसे वक्तव्य से देश में अराजकता, धार्मिक व जातीय विद्वेष, उन्माद की स्थिति से हिंसा भड़कने का अंदेशा जताया है। पूर्व विधायक की तहरीर पर शहर कोतवाली में गौतम नाम के व्यक्ति के खिलाफ धार्मिक नफरत फैलाने, सोशल मीडिया पर धमकी देने तथा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की कोतवाली प्रभारी वेदप्रकाश पांडेय ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाल ने बताया कि सर्विलांस टीम की मदद से जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।