उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में निजी अस्पतालों के बाहर खड़े वाहनों से आवास विकास तिराहे पर जाम लग गया। वाहन इस कदर फंसे कि क्रिश्चियन कॉलेज से नेकपुर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और यातायात पुलिस जाम खुलवा सकी।
शहर के आवास विकास तिराहा और बढ़पुर मंदिर के पास जाम की समस्या स्थायी रूप लेती जा रही है। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे आवास विकास तिराहे के पास निजी अस्पतालों के बाहर मरीजों की बाइकें, कारें फुटपाथ और सड़क पर खड़ी हो गईं। उसी दौरान कई रोडवेज बसें भी आ गईं। टेंपो व कारें भी फंस गईं। कुछ ही देर में क्रिश्चियन कॉलेज से नेकपुर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सूचना मिलने पर आवास विकास चौकी पुलिस तिराहे पर और यातायात पुलिस बढ़पुर मंदिर के पास पहुंची। उन्होंने करीब दो घंटे के प्रयास के बाद जाम खुल सका। आवास विकास चौकी प्रभारी विशेष कुमार ने बताया कि शनिवार से अभियान चलाकर वाहनों को हटवाएंगे। कोई भी वाहन फुटपाथ पर खड़ा नहीं होने देंगे।
बीच रोड पर बंद हो गई रोडवेज बस
दोपहर करीब दो बजे बढ़पुर देवी मंदिर के सामने इटावा डिपो की एक रोडवेज बस बीच रोड पर बंद हो गई। मंदिर में पूजा के लिए काफी ट्रैक्टर-ट्रालियां भी खड़ी होने से जाम लग गया। जब बस चालू नहीं हुई, तो यात्रियों ने धक्का मारा। इसके बाद बस चली गई।
More Stories
ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या पर की न्याय और सुरक्षा की मांग, जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।
यूपी की मलिन बस्तियों की बदलेगी तस्वीर,49 परियोजनाओं को मिली मंजूरी,योगी सरकार ने 1035 लाख रुपये से अधिक को परियोजनाओं को दी मंजूरी।
लखनऊ – यूपी में होली पर स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द,डिप्टी CM बृजेश पाठक का निर्देश।