उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रूखाबाद के मोहम्मदाबाद में वाहन चेकिंग में हुए विवाद में दबंगों ने नीबकरोरी चौकी इंचार्ज व तीन सिपाहियों पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। चौकी इंचार्ज व एक सिपाही एक क्लीनिक में घ़ुसकर जान बचाई। थाने से फोर्स पहुंचने पर दबंग भाग गए।
चौकी इंचार्ज व तीनों सिपाहियों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। दो सिपाहियों की हालत गंभीर होने पर लोहिया भेज दिया गया। पुलिस ने मौके से मिली बाइक को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली क्षेत्र की नीबकरोरी चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा शुक्रवार शाम सिपाही दिव्यांशु, रवींद्र, दीपक चौधरी के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।